तहसील दिवस फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायतें

ऋषिकेश।
तहसील दिवस में पेंशन संबधी मामलें छाए रहें। कुल 22 शिकायतें ही दर्ज हुयी, जिनमें 8 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें संबधित विभागों को ट्रांसफर कर दी गयी। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायें।
मंगलवार को तहसील दिवस पर समाज कल्याण की पेंशन संबधी मामले छाए रहें। फरियादियों ने विभाग की ओर से दी जाने वाली वृद्धा, विकलांग व विधवा पेंशन नही आने के मामले उठायें। तहसील दिवस में कुल 22 शिकायतें दर्ज हुयी। जिनमें समाज कल्याण की 8, पीडब्ल्यूडी की तीन, विद्युत विभाग की दो, नगर पालिका ऋषिकेश की एक, राजस्व विभाग की चार व रायवाला पुलिस से संबधित चार शिकायतें शामिल हैं। एसडीएम कुश्म चौहान ने 8 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। शेष मामलें संबधित विभागों को ट्रांसफर कर दिये गये। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार हो। उन्होंने फरियादियों से तहसील दिवस का लाभ लेने की अपील भी की।
इस मौके पर तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा, अमीन प्रमोद आदि अधिकारी मौजूद थे।