ऋषिकेश।
सोमवार दोपहर त्रिवेणीघाट के पास कुटिया में रहने वाले बाबा नेपाल सिंह (60) पुत्र वीर सिंह गंगा की मुख्यधारा में पहुंचे और छलांग लगा दी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गश्त कर रहे जल पुलिस के जवानों ने गंगा में कूदकर बाबा को बाहर निकाल लिया। कुछ देर तट पर बैठने के बाद बाबा फिर गंगा में कूद गए। इस बार पुलिस के जवान उन्हें उठाकर चौकी के पास ले आए। वह पुलिस से उनके चोरी किए गए त्रिशूल, बैग का पता लगाने के लिए दबाव बनाने लगे। पुलिस से आंख-मिचौली कर वह चौकी से फिर गंगातट पर आ गए और तेज बहाव में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि जल पुलिस के जवानों ने उन्हें फिर देख लिया और सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बाबा ने करीब सात बार गंगा में कूदने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें चौकी में बिठाकर त्रिशूल-बैग बरामद करने का भरोसा दिया। चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह राणा ने बताया कि बाबा मानसिक रूप से परेशान हैं। जिस कारण वह गंगा में कूदे।