ऋषिकेश।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद यात्रियों में चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह जोरो पर है। इसी को देखते हुए ऋषिकेश के संभागीय परिवहन विभाग द्वारा विभिन प्रांतो से आये वाहन चालकों को विशेष परिक्षण दिया जा रहा है। परीक्षण के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि यात्रा के दौरान सभी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसी के चलते सभी वाहन चालको को हर बात की पूरी तरीके से बताने के बाद इनको आगे सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। एआरटीओ अनिता चमोला और आरआई अरविंद यादव ने बताया कि किस प्रकार से सभी प्रदेशो से आई गाडियों और चालको को पूर्ण तरीके से सभी जानकारी देने का बाद इनको ग्रीन कार्ड दिया जाता है। साथ ही बाहर से आये चालको को स्क्रीन पर रोड मैप जरिये सभी जगहों की जानकारी देने के लिए क्लासेज जा रही है। जिससे उनको आने वाले सभी कठिन रास्तो के लिए उन्हें पहले से ही पता रहे। ताकि यात्रियों को इससे कोई परेशानी न हो पाए। और चारधाम यात्रा करने आये श्रद्धालुओ की यात्रा मंगलमय हो।