एमसखी प्रोजेक्ट का आशाओं को प्रशिक्षण

ऋषिकेश।
एम सखी परियोजना की प्रबंधक डॉ. गौरी बिष्ट ने आशा कार्यकत्रियों को मोबाईल एप्लीकेशन की जानकारी दी। बताया कि मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा आशाओं की कार्य क्षमता बढ़ेगी। इंट्रा हेल्थ इंटरनेशनल के द्वारा एम सखी प्रोजेक्ट गांवों में चलाया जा रहा है। डॉ. गौरी ने मोबाईल एप्लीकेशन के कार्य करने के तरीके बताये। एप्लीकेशन के माध्यम से जच्चा-बच्चा के हेल्थ की सारी जानकारी अपटेड रहेगी। बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करना है। डॉ. गौरी ने जानकारी दी कि आकंड़ों के अनुसार, पहला घंटा, पहला दिन, पहला हफ्ता और पहला महिने में जच्चा-बच्चा की सर्वाधिक मृत्यु होती है। इसे रोकने के लिए मोबाईल एप्लीकेशन सहायक सिद्ध होगी। क्योकि आशा गर्भवती महिलाओं की पूरी जानकारी व चिकित्सीय परामर्श को एप्लीकेश के माध्यम से अप टू डेट रखेंगी। जिससे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर नजर रखी जायेगी। मौके पर डॉ. राजीव, सौरव, सुनील जखमोला, वशिष्ट मौर्य, बिनीत बहुखण्डी व लीला उनियाल आदि मौजूद थे।