तीर्थनगरी की शिवानी के नाम एक ओर उपलब्धि, अब किकबॉक्सिंग में दो स्वर्ण

स्पोर्ट्स ऑथोरटी ऑफ इंडिया शिलारू, शिमला हिमाचल प्रदेश में दिनांक 25 सितंबर को आयोजित खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग वूमेन लीग में शिवानी गुप्ता ने लाइट कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक एवम किक लाइट इवेंट में स्वर्ण पदक सहित 2 स्वर्ण पदक राज्य के नाम कर देवभूमि का मान बढ़ाया है।

खिलाड़ी शिवानी गुप्ता ने बताया कि वह आगामी नवम्बर में यूरोप पुर्तगाल में आयोजित वाको सीनियर एंड मास्टर्स किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप में प्रतिभाग हेतु कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश शिमला में स्तिथ स्पोर्ट्स ऑथोरेटी ऑफ इण्डिया शिलारू में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग एसोसियेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप इंटरनेशनल कोच से ट्रेनिंग ले रही है जिससे वह पूरी मेहनत से वर्ल्ड चौंपियनशिप में भी देश का परचम लहरा सके।

शिवानी गुप्ता ने बताया कि खेलो इंडिया वूमेन लीग का शुभारंभ ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर एवम वाको इंडिया एसोसियेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल जी द्वारा किया गया।

इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड अमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, वर्किंग प्रेसिडेंट ओम प्रकाश मल,महासचिव सतेंद्र कुमार, किक बॉक्सिंग कोच विपिन डोगरा, कोच अनुज गौड़ ने खिलाड़ी शिवानी गुप्ता को राज्य का मान बड़ाने पर शुभकामनाएं दी।