बसंत आईडल के लिए 150 ने दिए डांस ऑडिशन

ऋषिकेश।
30 जनवरी को ऋषिकेश में होने वाले बसंतोत्सव में इस बार बसंत आइडल दर्शकों के लिए मनोरंजन का खास केन्द्र रहेगा। बसंत आइडल में ऋषिकेश के विभिन्न डांस ग्रुप की प्रस्तुतियां रहेंगी। वहीं एकल नृत्य में भी युवा बढ चढकर भाग लेंगे। बुधवार को डांस में रूचि रखने वाले ऐसे 150 युवाओं का ऑडिशन लिया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने शास्त्रीय संगीत, बॉलीवुड, हॉलीवुड, लॉकिंग-पॉपिंग, हिप-हॉप व फ्री-स्टाइल डांस में अपनी प्रतिभा दिखाई। जानकारी देते हुए ऑडिशन के संयोजक मिन्हल हाशिम ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ डांस प्रस्तुति देने वाले युवाओं को ही बसंत आईडल में डांस करने का मौका मिल सकेगा। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में विधि गुप्ता, दिव्या, विनीत जैन, नीरज शर्मा, ईश्वर शुक्ला, अब्दुल, प्रतीक पुण्डीर, संजीव वर्मा, संजीव यादव, यशपाल, राकेश चन्द्र व शिवम आदि उपस्थित थे।