पुलिस, एआरटीओ व एसडीएम कार्यालय संयुक्तरुप से करेंगे सर्वे

बस और ट्रेकर संचालकों को यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश
सवारियों को बैठाने और उतारने को लेकर परिवहन कंपनी और ट्रेकर कमांडर यूनियन में चला आ रहा विवाद

ऋषिकेश।
बुधवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीए वृजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में परिवहन कंपनियों व ट्रेकर कमांडर यूनियन की बैठक हुई। वर्ष 2015 से नटराज चौक पर सवारियों को बैठाने और उतारने को लेकर दोनों परिवहन कपंनियां आमने-सामने है। दो रोज पहले भी नटराज चौक पर दोनों के बीच विवाद हो भी चुका है। जिसकों लेकर प्रशासन ने बुधवार को वार्ता बुलाई। चंबा रुट पर सवारियां बैठाने को लेकर बस व ट्रेकर संचालक आमने-सामने है।
बस कंपनियों का तर्क है कि उनकी सेवाएं परेड ग्राउंड देहरादून, हरिद्वार व संयुक्त रोटेशन अड्डे ऋषिकेश से सवारियां लेकर चलती है। नटराज चौक उनका पिकअप व ड्राप प्वाइंट है। ऐसे में सवारियों को बैठाने व उतारने के लिए बसें नटराज चौक पर रुकती है। उन्होंने ट्रेकर कमांडर के नटराज चौक पर सवारियों के इंतजार में वाहन खड़ा रखने पर आपत्ति जताई। कहाकि ऐसे में उन्हें सवारियां नही मिल रही है।
वहीं, ट्रेकर कमांडर यूनियन का अपना तर्क है कि उनके स्टॉपेज में सवारियां नही मिल रही है। ऐसे में बिना सवारियों के वाहन कैसे चलाये। उन्होंने नटराज चौक से सवारियों के भरने को जायज ठहराया। प्रशासन ने दोनो पक्षों के तर्क सुने और व्यवस्था दी कि प्रशासन दो तीन दिन के अंदर संयुक्तरुप से सर्वे करेगा। जिसके बाद दोनों पक्षों को बुलाया जायेगा। फिलहाल प्रशासन ने यथास्थिति और शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दोनों पक्षों को दिये है।
मौके पर सीओ मनोज कत्याल, एसएचओ सुरेन्द्र सिंह सामंत, परिवर्तन अधिकारी एएस चौहान, यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ के मनोज ध्यानी, टीजीएमओ के अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेगी, लोकल रोटेशन के यशपाल राणा,ट्रेकर कमांडर के ललित मोहन कुड़ियाल, राधेश्याम, बद्री प्रसाद जोशी, दिनेश कोठियाल आदि मौजूद थे।