एटीएम के शटर तो खुले लेकिन कैश नहीं निकला

विभिन्न बैंकों के ऋषिनगरी में कुल 129 एटीएम हैं

ऋषिकेश।
आरबीआई से नई करेंसी आने पर शुक्रवार सुबह 10 बजे तक ज्यादातर एटीएम पर कैश डाला गया था जबकि नोटबंदी के बाद से बंद चल रहे एटीएम के शटर तो खुले मिले लेकिन उनसे कैश नहीं निकला। नोटबंदी का असर अभी भी बरकरार है। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक ज्यादातर एटीएम में कैश डाला गया लेकिन भीड़ होने से दोपहर तक एटीएम खाली हो गए। शहर में सबसे अधिक 68 एटीएम लगे हैं जिसमें सबसे अधिक एसबीआई व पीएनबी के हैं। गुरुवार को इक्के-दुक्के एटीएम से ही कैश निकल रहा था। जिससे लोगों को परेशानी हुई। पहले ही ऋषिनगरी में नई करेंसी कम आने से लोग परेशान हैं। उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से कैश नहीं मिल पा रहा है।