लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मनीराम रोड स्थित जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को आज देहरादून रोड स्थित डोमिनोज में पिज़््ज़ा पार्टी दी गई।
क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष जगमीत सिंह ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन निम्न आय वर्ग के लोगों को किसी ना किसी रूप में सहायता करता रहता है चाहे उनकी फीस हो यूनिफॉर्म हो, विद्यालय में अन्य प्रकार का सहयोग हो क्लब आगे बढ़कर सदा सहयोग करता रहा है। इसी कड़ी में आज क्लब द्वारा बच्चों को नए परिवेश व नए माहौल को दिखाने के लिए देहरादून रोड स्थित डोमिनोज में पिज्ज़ा पार्टी दी गई जिसमें बच्चों को अलग-अलग प्रकार के पिज्जा साथ में कोल्ड ड्रिंक दिया गया। पिज्जा खाकर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। बताया कि बच्चों के लिए शीघ्र ही एक पिकनिक कार्यक्रम भी रखा जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, कपिल गुप्ता, घनश्याम, दिनेश अरोड़ा, पवन शर्मा, रोहन खुराना, विनोद बिष्ट, विनीत चावला, शिवम अग्रवाल, योगेश कालरा, प्रिंसिपल रजनी सकलानी आदि उपस्थित रहे।