रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक हरिपुरकलां निवासी पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप ने 15 फरवरी को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चार-पांच अज्ञात लोगों ने घुसकर उनकी मां रामरती से मारपीट कर सोने के कुंडल, आलमारी से पायल, नाक की पिन, घर का सामान सहित 10 हजार की नगदी लूट ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में दो और आरोपी फरार चल रहे थे। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को एसओजी की मदद से रोहणी, दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने आरोपी की पहचान कोहिनूर उर्फ मोटा निवासी भरत विहार गली नंबर 28, बेगमपुर रोहणी, दिल्ली के रूप में कराई है।
बताया कि मामले में आरोपी झाबर निवासी सपेरा बस्ती, घोसीपुरा, पथरी, हरिद्वार फरार चल रहा है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस टीम लगी है।