आवास विकास कालोनी निवासी स्वाति यादव आज सब्जी लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान एक युवक अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गया। इससे महिला घबरा गई। तत्काल पूर्व सभासद अशोक पासवान को घटना से अवगत कराया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चेन स्नेचर को आस्थापथ से धर लिया। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत के लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान अरविंद गुप्ता निवासी काले की ढाल के रूप में हुई है। बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।