समाजसेवी ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेधावियों को दी छात्रवृत्ति

समाजसेवी डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने मेघावी निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2021-2022 में सर्वाेच्च अंक प्राप्तकर्ता निर्धन किन्तु मेघावी विद्यार्थियों को ₹550 प्रति छात्र की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। जिनमें कक्षा 9 में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले अजित साहनी व निखिल, कक्षा 10 में अरुण सिंह, अविनीश, रोहित शर्मा व सत्य प्रकाश दुबे तथा कक्षा 11 में शौर्य जयसवाल, कुमारी दिव्या गोला, अभिनव सोनी, कुमारी नेहा, निकिता प्रजापति तथा रिया पाठक को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आमन्त्रित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
भारतीय साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको परिश्रम और लगन से अध्ययन करते हुये एक आदर्श विद्‌यार्थी बनना है तथा सद्‌गुणों को अपनाकर स्वयं का ही नहीं अपितु अपने माता-पिता व विद्‌यालय का नाम रोशन करना है तथा अपने पीछे ऐसे उदाहरण छोड़े की आप अन्य विद्‌यार्थियों के लिए अनुकरणीय बन जाए।
आमन्त्रित अतिथि उषा भंडारी व गजेंद्र कंडियाल ने कहा कि एक आदर्श विद्‌यार्थी सदैव परिश्रम को ही पूरा महत्व देता है । वह परिश्रम को ही सफलता की कुंजी मानता है। प्रसिद्‌ध उक्ति है।
प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप जैसे समाजसेवियों ने आगे बढ़कर मुक्त हाथों से समाज सेवा व दान पूण्य कर समाज को मजबूती प्रदान की है।
इस अवसर पर यतींद्र कंडियाल, शिवप्रसाद बहुगुणा, महिपाल बिष्ट, नवीन मैंदोला, रेखा बिष्ट, विकास नेगी, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त ने किया।