व्यापारियों ने दिया प्रेमचन्द अग्रवाल को समर्थन

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में शनिवार को ऋषिकेश के विभिन्न व्यापारी खुलकर सामने आए। उन्होंने एक स्थानीय होटल में बैठक आयोजित कर प्रेमचंद अग्रवाल को अपना सहयोग और समर्थन दिया। व्यापारियों ने मुक्त स्वर में कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने जिस तरह से सुनियोजित तरीके से ऋषिकेश का समग्र विकास किया है वह अभूतपूर्व है। व्यापारी उन्हें अपना सहयोग एवं समर्थन दे रहे हैं।
इस दौरान अग्रवाल ने व्यापारी समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने हर वर्ग के लिए हमेशा कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग कठिन परिश्रम से अपना व्यापार करते हैं उन्हें किसी भी भय और चिंता की आवश्यकता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा व्यापारियों सहित हर वर्ग के साथ खड़ी है।
अग्रवाल ने कहा कि विगत 5 वर्षों में विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर मार्गाे का जाल, नमामि गंगे के माध्यम से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य, गंगा की स्वच्छता आदि के क्षेत्र में अनेक कार्य कराए हैं जिसके जिससे जनमानस लाभान्वित हो रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि कॉन्ग्रेस के लोग जातिवाद व क्षेत्रवाद का जहर घोल कर ऋषिकेश की पवित्र भूमि को दो भागों में बांटने का काम कर रहे हैं जो उचित नहीं है, भारतीय जनता पार्टी विकास और राष्ट्रवादी सोच के साथ आगे बढ़ रही है भाजपा हमेशा देश के स्वाभिमान के लिए कार्य करती है और उसी के बल पर जनता भाजपा के साथ खड़ी है।
व्यापारियों के साथ बैठक में अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ हर वर्ग व हर समुदाय को सम्मान दिया है और यही कारण है कि बड़ी संख्या में आज लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर बैठक के संयोजक प्रतीक कालिया, संजय व्यास, नवीन अग्रवाल, नवल कपूर, रमेश अरोरा, सत्यवीर तोमर, ललित मनचंदा, जितेंद्र आनंद, गगनदीप बेदी, सरदार निर्मल सिंह, नरेश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, राकेश वर्मा, संजय सकलनी आदि लोग उपस्थित थे।