कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा व कांग्रेस जनों के साथ विधानसभा ऋषिकेश की घसियारी मोहल्ला बनखंडी, शांति नगर की झुग्गी बस्तियों में जनसंपर्क कर 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
विधानसभा ऋषिकेश की झुग्गी बस्तियों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने क्षेत्रवासियों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की व क्षेत्रवासियों को विकास करने का भरोसा दिलाते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी सदैव विकास को लेकर आगे चलते हैं। रमोला ने कहा कि जिस क्षेत्र में अनेकों ऐसे मुद्दे हैं जिनका समाधान होना आवश्यक है रमोला ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन पर विश्वास कर उन्हें जीत दिलाती है तो वह संपूर्ण क्षेत्र का विकास करेंगे क्षेत्र की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि 15 सालों से स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में कुछ भी कार्य नहीं हुए हैं निवर्तमान विधायक ने स्थानीय जनता को ठगने का कार्य किया है परंतु इस बार ऋषिकेश में परिवर्तन निश्चित है और भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला विजयी होने जा रहे हैं। 15 सालों से ऋषिकेश में कांग्रेस का सूखा खत्म होने जा रहा है।
जनसंपर्क में पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, जितेन्द्र पाल पाठी, विवेक तिवारी, विवेक वर्मा, प्रिंस सकसेना, जगजीत सिंह जग्गी, दीपक जैन आदि लोग उपस्थित रहें।