उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने चुनाव के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किए जाने के लिए दिशा निर्देश देते हुए सभी नियमावली उन्हें उपलब्ध करवा दी है।
शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में उप जिलाधिकारी डॉ. अपूर्वा पांडे और ऋषिकेश तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा 15 जनवरी तक सभी प्रकार की रैलियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी के साथ चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग की जाने वाली प्रचार सामग्री के अतिरिक्त अन्य प्रचार संसाधनों पर भी रोक लगाई गई है। लेकिन 15 जनवरी के बाद मिलने वाली अगली गाइडलाइन तक वह कोविड-19 के नियमानुसार ही अपना चुनाव प्रचार कर सकते हैं। चुनाव में उतरने वाले सभी दावेदार अपना नामांकन पत्र ऋषिकेश तहसील में ही जमा करेंगे हालांकि चुनाव आयोग की ओर से मिली गाइडलाइन के अनुसार नामांकन पत्र भी ऑनलाइन भरे जाने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जा सके। साथ ही राजनीतिक दलों को यह भी बताया गया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 179 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराए जाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है।
बैठक में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, भारतीय जनता पार्टी की ओर से जंयत शर्मा, अधिवक्ता अतुल यादव, समाजवादी पार्टी के अशोक ग्रोवर सहित अन्य दलों के लोग भी मौजूद थे।