खरोला का आरोप, कहा-15 साल से ऋषिकेश का विकास नही हुआ

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून रोड स्थित गार्डन रिसोर्ट में आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मेरा बूथ मेरा गौराव कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश विधानसभा के नगर निगम निगम क्षेत्र के बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और पूर्व वार्ड प्रत्याशी नगर निगम ऋषिकेश की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आगामी कार्यक्रमों के विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गयी और बूथ को मजबूत करने के सापेक्ष विस्तृत रुपरेखा बनाई गई।
खरोला ने कहा कि मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम 11 जनवरी से 11 दिन तक चलेगा, जिसमे ऋषिकेश विधानसभा के समस्त नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ स्तर पर बैठक करके बूथ को मजबूत करने में विस्तृत चर्चा की जायेगी और बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुचाने तक का आवाहन किया जाएगा।
खरोला ने कहा कि जनता भाजपा सरकार की नीतियां, महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अब घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करना होगा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोटर करने की अपील करेंगे।
खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में 15 सालो से भाजपा का विधायक है परन्तु केवल झूठे वादों और कोरी घोषणाओं के अलावा क्षेत्र की जनता को कुछ नहीं मिला। चुनाव आते ही क्षेत्रीय विधायक को ऋषिकेश विधानसभा के विकास की सुध हुई है और आचार संहिता लगने से कुछ दिन पहले कोरी घोषणा करने में लगे है परन्तु वे इस बात से अनजान है कि क्षेत्र की जनता जाग चुकी है और विधायक के द्वारा बरगलाने में नहीं आएगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऋषिकेश में जमानत जब्त करा कर ऋषिकेश में विकास रूपी कांग्रेस का झंडा लहराएगी।