आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी नए तौर-तरीके अपना रही है। सोमवार को आप ने ऋषिकेश में प्रचार के लिए ‘चुनावी रथ के रूप में एलईडी लगी मोबाइल वैन उतारी है।
सोमवार को नेपाली फार्म स्थित आप पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राजे सिंह नेगी ने हरी झंडी दिखाकर चुनावी रथ को रवाना किया। कहा कि आप आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। मोबाइल वैन के जरिए पार्टी ने दिल्ली चुनाव में राष्ट्रीय दलों को चित किया था, अब उत्तराखंड की बारी है। इसमें एलईडी लगी है। इससे वीडियो और ऑडियो के जरिए लोगों तक दिल्ली मॉडल और पार्टियों की नीतियों की जानकारी दी जा रही है।
मौके पर दिनेश कुलियाल, चन्द्र मोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, देवराज नेगी, जगदीश कोहली, पंकज गुसाईं, जगदीश कोहली, प्रभात झा, सुरेश गोनियाल, विक्रांत भारद्वाज, अश्वनी सिंह, अजय रावत, मनमोहन नेगी, दीपक राजपूत आदि उपस्थित रहे।