कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह, राजेश धर्मानी, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह राठौड, अजय कुमार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया।
खरोला ने बताया कि आज देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यलय में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रथम बैठक है जिसमे अविनाश पांडे की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकेटों के आवंटन को लेकर रायशुमारी होगी।
खरोला ने कहा कि बैठक के बाद विभिन्न चुनावी समितियों के प्रतिनिधि भी कमेटी से मुलाकात करेंगे। वे उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों की चार टीमों से मुलाकात करेंगे।
खरोला ने कहा देवेंद्र यादव के नेतृत्व में जिस तेजी के साथ कांग्रेस के कार्यक्रम चल रहे हैं निश्चित ही उनके इन कार्यों से कांग्रेस के प्रत्याशियों को अधिक समय मिल पाएगा। जनता के साथ मुलाकात का और चुनाव प्रचार करने का जिससे कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव में अधिक से अधिक फायदा मिल पाएगा।