डोईवाला-ऋषिकेश रेल लाइन की फिर उठी मांग

ऋषिकेश।
डोईवाला-ऋषिकेश रेल लाइन की मांग फिर तेज हो गई है। राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। रेल मंत्री से ऋषिकेश से डोईवाला के बीच रेल लाइन और स्टेशन पर रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग उठाई है।
राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ता गुरुवार को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचे। अध्यक्ष डॉ. कदम सिंह बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन में ऋषिकेश से डोईवाला के बीच रेल लाइन निर्माण की मांग प्रमुख है। इसके अलावा राप्ती गंगा एक्सप्रेस ऋषिकेश से चलाने, ऋषिकेश स्टेशन में कैंटीन की सुविधा बहाल करने, हरिद्वार तक आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को ऋषिकेश से चलाने और लक्सर से ऋषिकेश तक डबल रेल लाइन की मांग भी शामिल हैं।
कार्यकर्ताओं ने मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से आंदोलन को चेतावनी दी।
106ज्ञापन में अजय मनिहारिया, अमित मोहन, सागर राणा, बबलू लाल, तेजपाल सिंह फौजी, रजनीश सैनी, ऋषिपाल, राजेश कुमार, माया देवी, निकिता देवी, सुमित चौरसिया, मनोज थापा, कमलेश देवी, पप्पू जाटव, अनिल कुमार, आकाश, स्वर्ण सिंह, बलराम, नीटू, किरनपाल, रविन्द्र कुमार, अनिल जाटव आदि के हस्ताक्षर हैं।