सीवर के ओवरफ्लो से हरिपुरकलां की जनता परेशान

ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुरकला में जर्जर सड़कें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज से लेकर प्रेम विहार चौक तक सड़क पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है। कई जगहों पर यह गंदा पानी घर के आंगन तक भी पहुंच रहा है। जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं। स्थानीय निवासी शुभम कुकरेती, अरविंद भंडारी, योगेंद्र भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में सीवर सड़क पर बहने की बजह नालियों का चोक होना है। जिससे बरसाती गंदा पानी उनके घर में घुस जमा है। पानी जमा होने से शुभम कुकरेती के घर की चारदीवारी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

स्थानीय निवासी व आप नेता राजे सिंह नेगी ने बताया कि यह समस्या बिगत कई वर्षों से बनी हुई है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण बरसात का पानी लगातार सड़क पर बहता रहता है, जिसका आज तक कोई स्थानी समाधान नहीं हो पाया है। क्षेत्र की तमाम सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, जिनमें चलना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने विधायक पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान स्थानीय निवासी अजय रावत, दिनेश कुमार, विक्रांत भारद्वाज, सतीश बड़थ्वाल, अजय पटेल, सत्य प्रकाश कंडवाल, किशोरी लाल, भगत सिंह धमांदा आदि ने कहा कि यदि जल्द ही सीवर की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।