गुरु पूर्णिमा पर कैंप कार्यालय में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्यों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन की सार्थकता और ज्ञान प्राप्ति असंभव है।
स्पीकर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। गुरु के बिना न तो जीवन की सार्थकता है और न ही ज्ञान प्राप्ति संभव है। भारत में गुरु शिष्य परंपरा के अनेक उदाहरण है। इस दिन गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त कर दान देने की भी परंपरा है। इस दौरान पीजी कॉलेज ऋषिकेश के पूर्व प्राचार्य डॉ. एनपी माहेश्वरी, डॉ. जेसी मिश्रा, डॉ. पीएस मकलोगा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. एनसी त्रिवेदी, जीएस बिष्ट, श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, आईडी जोशी, डीडी तिवारी, रघुवंश कुमार, गोविंद बिष्ट, शकुंतला जोशी को शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर आरएसएस के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल भी मौजूद रहे।