उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों के मध्य चार धाम यात्रा एवं परिवहन व्यवसाय की विभिन्न समस्याओं को लेकर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून में एक विस्तृत वार्ता हुई।
महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने विभागीय अधिकारियों को परिवहन व्यवसाय की विभिन्न समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण परिवहन व्यवसाय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है ऐसे में परिवहन विभाग एवं सरकार को चाहिए कि शीघ्र अति शीघ्र वाहन स्वामी की समस्याओं को निस्तारित करें उन्होंने बताया कि 2 साल से वाहन का संचालन बिल्कुल नहीं हो पाया है। इसलिए सरकार द्वारा वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि एवं 2 वर्ष का टैक्स माफ सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए एवं वाहनों के समर्पण की पुरानी नीति शीघ्र अति शीघ्र लागू करी जानी चाहिए। महासंघ प्रतिनिधियों द्वारा परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चैधरी को वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि के संबंध में प्रत्यावेदन भी दिया गया।
बैठक में परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चैधरी, उपायुक्त एसके सिंह, सहायक परिवहन आयुक्त सुधांशु गर्ग एवं सहायक परिवहन आयुक्त अनीता चमोला उपस्थित थे। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में नवीन रमोला उपाध्यक्ष यातायात पर्यटन सहकारी संघ, मदन कोठारी, प्रभारी संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति, मोहित नेगी, महंत विनय सारस्वत, बलवीर सिंह रौतेला, मेघ सिंह चैहान, योगेश उनियाल, भगवान सिंह राणा आदि उपस्थित थे।