उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्ष से चारधाम यात्रा का संचालन नहीं हो रहा है। इसके चलते परिवहन व्यवसायी परेशान हैं। प्रदेश में अधिकांश कारोबार पर्यटन व चारधाम यात्रा पर ही आधारित है। ऐसे में परिवहन व्यवसायी भारी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। अगर जल्द ही चारधाम यात्रा का संचालन नहीं हुआ, तो समस्त परिवहन एवं पर्यटन व्यवसाय भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। उन्होंने दो वर्ष का टैक्स माफ करने, वाहनों की आयु सीमा दो वर्ष बढ़ाने, चारधाम यात्रा का संचालन करवाने आदि की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा, संचालक बलवीर सिंह रौतेला, यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला, संयुक्त रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग आदि शामिल रहे।