टोल प्लाजा के विरोध में प्रधान संगठनों के साथ आई कांग्रेस, बोली मिलकर लड़ेंगे और बनने नहीं देंगे

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि कहा क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा दिया गया बयान अत्यंत निंदनीय है उनके द्वारा कहा गया कि उन्हें मालूम चला है के एक टोल प्लाजा रायवाला क्षेत्र में बनाया जा रहा है जिस क्षेत्र के विधायक को 15 सालों में रायवाला और छिददरवाला का ही फर्क नहीं मालूम हुआ वह विधायक क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निवारण कैसे कर पाएगा। यह अपने आप में सोचनीय विषय है।

खरोला, ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक की बगैर जानकारी के केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारी पहले हरिपुर के फ्लाईओवर और अब छिद्रवाला के टोल प्लाजा मे की जा रही मनमानी से स्पष्ट हो जाता है। विधायक अपनी ही डबल इंजन की सरकार में कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

प्रधान संगठनों के नेतृत्व में कांग्रेस चलाएगी आंदोलनः जयेंद्र रमोला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज कांग्रेस जन और विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में धरना व प्रदर्शन किया जाना तय किया गया परन्तु टोल प्लाजा की समस्या ग्राम स्तर पर आम जन की समस्या है इसलिए सभी कांग्रेस जनो ने निर्णय लिया कि ग्राम प्रधानों के नेतृत्व ही यह आंदोलन चलाना ठीक रहेगा जिसमे सभी दलों के लोगो को आमंत्रित कर इस जन विरोधी फैसले के विरुद एक जुट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

जयेन्द्र रमोला ने मंच के माध्यम से कहा यहाँ प्रदेश से लेकर नगर निगम तक भाजपा की सरकार है उसके बावजूद भी भाजपा के साथ साथ अन्य दलों से चुने ज प्रतिनिधि धरना और प्रदर्शनकरने को मजबूर हैं जबकि विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद को इस समस्या पर कड़ा रूख अपनाते हुए जनता के साथ खड़ा होना चाहिये।

धरने में आप पार्टी से राजे नेगी, कनक धनांई, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठुरी, जयेन्द्र रावत, गोकुल रमोला, विजयपाल रावत, संजय पोखरियाल, शांति थपलियाल, रोहित नेगी, भगवती सेमवाल, रमन रांगड, ग्रामसभा गौहरी माफी प्रधान रोहित नौटियाल, ग्राम प्रधान साहबनगर ध्यान सिंह असवाल, खदरी ग्रामसभा प्रधान प्रतिनिधि शांति थपलियाल, सागर गिरी प्रधान रायवाला, प्रधान प्रतीत नगर अनिल कुमार, प्रधान हरिपुर गीतांजलि जखमोला, दिनेश पंवार, प्रभाकर पैन्यूली, राजेश व्यास, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, चन्द्रकान्ता बैलवाल, बॉबी रांगड, राकेश कनडियाल, राकेश गोड गोकुल रमोला, दिनेश रावत ,बिट्टू त्यागी,गजेन्द्र विक्रम शाही अमन पोखरियाल, रविन्द्र राणा मनोज पवार, नरेश कुमाई, आशा सिह चैहान, बरफ सिह पोखरियाल, दीपक नेगी, सतीश रावत ,युद्ध बहादुर भण्डारी, लक्की पैनयूली, अल्का क्षेत्री, चन्द्कान्त कलूडा मनोज बिष्ट, अम्बर गुरुंग, कमल रावत प्रवीण बिष्ट, रूकम पवार अजय मोहन रागड, फूल सिह बगियाल गब्बर कैंतुरा आदि मौजूद थे।