कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एवं मरीजों को जल्द इलाज मिल सके इसके लिए स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से 40 लाख रुपये एम्स अस्पताल, ऋषिकेश को दिए। उन्होंने इस निधि से आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित दो एंबुलेंस एवं एम्स परिसर में मरीजों एवं तीमारदारों की सुविधा के लिए टीन शेड लगवाये जाने के लिए देने की घोषणा की।
स्पीकर ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के लोगों को कोविड 19 की इस मुश्किल घड़ी में एंबुलेंस सुविधा के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज मिल सके इसके लिए दो एम्बुलेंस एम्स को देने की घोषणा की है।
उन्होंने एम्स, ऋषिकेश के निदेशक प्रो रविकांत से एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज संबंधित व्यवस्थाओं एवं प्रबंधन को लेकर बातचीत की। प्रो. रविकांत ने स्पीकर को अवगत किया है कि एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 200 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें से 150 वेंटिलेटर बेड है। निदेशक ने बताया कि एम्स अस्पताल में 250 बेडों को और बढ़ाया गया है साथ ही देवभूमि गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 150 बेड की व्यवस्था की गई है।
स्पीकर ने एम्स प्रशासन के डॉक्टरो एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा मुश्किल की घड़ी में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए निदेशक से कहा किसी भी मरीज के इलाज में कोई भी कमी न रखें एवं एम्स प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में अपना पूरा सहयोग इसी प्रकार से जारी रखें।
कोरोना प्रभाव को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स ऋषिकेश के लिए दो एंबुलेंस एवं टीन शेड निर्माण हेतु अपनी विधायक निधि से लगभग 40 लाख रुपये देने की करी घोषणा।