व्यापार मंडल ऋषिकेश के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार संजय व्यास और महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने अपने जनसंपर्क अभियान को पुरजोर रफ्तार दे दी है। सुपर संडे को उमस भरी गर्मी के बावजूद दोनों प्रत्याशियों ने देहरादून रोड़ स्थित व्यापारियों से जनसंपर्क कर उनके पक्ष मे मतदान की अपील की। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने पर व्यापारियों के हितों में काम करने का वायदा किया।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के दावेदार संजय व्यास और महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारियों के साथ जनसंपर्क अभियान भी शुरु कर दिया। दोनों प्रत्याशियों ने व्यापारियों से वोट व समर्थन मांगा। कहा कि वे हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं। भविष्य में भी व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे। कहा कि यदि व्यापारियों ने उन्हे मौका दिया तो वे व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करेंगे। जनसंपर्क अभियान में क्षेत्रीय पार्षद मनीष शर्मा, यशपाल पंवार, हितेंद्र पंवार, धीरज मखीजा, पंकज शर्मा, संजय परमार, मयंक अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, अरविंद, संजय पवार, रवि अग्रवाल, पंकज चंद्रा, सुशील छाबड़ा, नीरज अग्रवाल, जितेंदर आनंद, सुमित चोपड़ा, जयंत जोशी, गोपाल सकती, राजीव कालिया, पंकज कालिया आदि मौजूद रहे।