गाय तस्करों के खिलाफ पुलिस को सौंपा ज्ञापन

बीती देर रात लक्कड़ घाट से गाय चोरी कर कार में ले जा रहे थे अज्ञात

ऋषिकेश।
रविवार को भाजपा कार्यकर्ता श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही पशुओं की तस्करी का मामला उठाया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजीव चौहान ने कहाकि बीती रात लक्कड़ घाट से कुछ अज्ञात लोग वैगन कार मे गाय लेकर जा रहे थे। उनके पीछे दो युवक बाईक पर आ रहे थे। रोकने पर वह कार छोड़कर बाईक सवार युवकों के साथ आरोपी भाग निकले। बताया कि गाड़ी की रफ्तार अधिक रही, जिस कारण पकड़ में नही आये।
110
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विगत एक माह में दर्जनभर पशुओं के तस्करी करने का आरोप लगाया। बताया कि पूर्व में गायब हुए पशुओं का पता लगाने में भी पुलिस नाकाम रही है। ज्ञापन के माध्यम से चेताया कि अगर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नही की गई तो क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन में छात्र संघ महासचिव दीपक रावत, नवीन रावत, भूपेन्द्र राणा, रुप सिंह, परमजीत कौर, विरेन्द्र गुंसाई, सत्ये सिंह, योगेन्द्र सिंह, अमित आदि शामिल थे।