जनशक्ति लोक कल्याण फाउंडेशन अमित ग्राम-गुमानीवाला की ओर से बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा बच्चों को पठन-पाठन सामग्री, पतंग, ज्ञानवर्धक पुस्तकें आदि वितरित की गई।
स्थानीय पार्षद विपिन पंत एवं भूतपूर्व सैनिक गंगाराम सेमल्टी नंे कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों की ओर से सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम में संस्था द्वारा एक निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें 65 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस मौके पर अध्यक्ष अरविंद जोशी, संस्था के संरक्षक व प्रधानाचार्य शकुंतला जोशी, सचिव डॉ शक्ति जोशी, राजकुमार, मनीष शर्मा, जयपाल राणा, गौरव पंवार, राहुल देव, अनिल गोसाई, अजय जोशी, सुमिता भट्ट आदि उपस्थित रहे।