कोतवाली पुलिस ने गुमानीवाला में मोबाइल की दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। वहीं, पुलिस ने अरेस्ट किए गए आरोपियों से शत प्रतिशत चोरी किए मोबाइल फोन बरामद किए है। जिनमें 16 नए बड़े व छोटे मोबाइल फोन शामिल हैं।
बता दें कि बीते 12 फरवरी को महेश उनियाल पुत्र दिनेश उनियाल निवासी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने लिखित सूचना दी थी कि उनकी मोबाईल सेन्टर के नाम से मोबाईल शाॅप है, जिसमें मोबाईल फोन चोरी किए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले में जुट गई थी।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि मोबाइल शाॅप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो सदस्य वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं तथा थोड़ी ही देर में मोबाईल बेचने के लिये कंही जाने वाले हैं। सूचना पाकर पुलिस रवाना हुई और दो आरोपियों को पकड़ लिया। कोतवाल के अनुसार चोरी के सभी 16 मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए हैं।
कोतवाल रितेश शाह ने आरोपियों की पहचान प्रदीप मांझी पुत्र बिन्दू मांझी निवासी ग्राम राता भाटी जिला गुमला झारखण्ड हाल स्लीपट फैक्ट्री वीरभद्र रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और ललित कुमार पुत्र नरेश निवासी गली नं0 01 गुज्जर प्लाट ऋषिकेश देहरादून के रूप में कराई है, जबकि नेपाल निवासी डैनी फरार है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत होने के चलते चोरी करना बताया।