डोईवाला।
डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में एक मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने स्थानीय निवासी भगवती पुत्र चिरंजीलाल को एक नाबालिक लडकी से दुराचार के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने लिखा है कि भगवती उनके मकान मालिक का भाई है और 2 अक्टूबर की रात्रि बस्ती में ही उसकी नाबालिक बेटी से जिद की कि उसे जागरण में जाना है। उसी दौरान भगवती उसे अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर जागरण में ले गया। जब वह वापस घर आयी तो सहमी थी पूछने पर पीडित 13 वर्षीय लडकी ने बताया कि उसके साथ दुराचार किया गया है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पीडित बालिका की मां की तहरीर पर आरोपी भगवती को गिरफतार जेल भेज दिया है।
वहीं दूसरे मामले में केशवपुरी निवासी एक अन्य महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 12 वर्षीय नाबालिक बेटी शौच के लिये गयी थी। उसी दौरान केशवपुरी निवासी निजामू ने उसे पकड़कर उसकी बेटी के साथ दुराचार किया। उसकी बेटी ने घर पहुंचकर उसके साथ हुई घटना को बयां किया। लेकिन इसी दौरान निजामू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकडने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। पुलिस अभी तक आरोपी का पता व उसके मां बाप की भी शिनाख्त नही कर पाई है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को पकडकर जेल भेजा दिया जायेगा।