ऋषिकेश।
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक व्यापारियों को 50 हजार रुपये तक आसान शर्तों पर ऋण देगा। इसके लिए व्यापारी के पास उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है। लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित मुख्यालय में रविवार को आयोजित उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नौ प्रस्तावों पर मुहर लगी।
बैठक का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि बैंक ने पिछले वर्ष भी अंशधन निजी पूंजी, निक्षेप, ऋण और अग्रिम देय में वृद्धि दर्ज की है। आगामी वर्ष में बैंक का व्यवसाय लक्ष्य 90 करोड़ करने और व्यावसायिक क्षेत्र में अनुभवी व निपुण कर्मचारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। आगामी कार्य योजना पर भी बैठक में चर्चा हुई। बैंक के सचिव एएस राणा ने कहा बैठक में नौ प्रस्ताव पारित हुए। पांच प्रतिशत लाभांश की स्वीकृति, बैलेंस सीट और लेखा परीक्षा रिर्पोट का अनुमोदन किया गया। 2016-17 के लिए 463.46 लाख का बजट भी पारित किया गया।
सदस्यों ने सुझाव प्रस्ताव पारित किया गया कि स्थानीय निवास प्रमाण पत्र होने पर व्यवसायी के लिए पचास हजार रुपये तक का ऋण आसान शार्तों पर तत्काल दिया जाएगा। इस दौरान एटीएम लगाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष कमल सिंह कैन्तुरा, यशपाल सिंह, बृजपाल सिंह राणा, पुष्पा पुंडीर, रामदयाल पुंडीर, केशव भट्ट, रमेश उनियाल, मुकेश गुप्त, हरिकृष्ण रतूड़ी, धन सिंह बुटोला, सतीश गुप्ता, दिनेश नौटियाल, कर्ण सिंह, भगवती सकलानी, नंदा जोशी, आशीष संगर, बीडी बैलवाल, अरविन्द कुड़ियाल, जीतराम, सीएम कुड़ियाल आदि मौजूद थे।