ऋषिकेश।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से वंदेमारम कुंज स्कूल में बच्चों को खाद्य सामग्री और कपड़े बांटे गए।
रविवार को क्लब से जुड़े सदस्य चीला मार्ग स्थित वंदे मातरम स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने डिस्ट्रिक्ट की बाल वृद नारी-स्नेह सुरक्षा हमारी के तहत बच्चों को कपडे और खाद्य सामग्री बांटे। स्कूल के 223 बच्चों को एक-एक टी-शर्ट व 2-2 अंडरबीयर बांटनें के साथ ही जूस, चिप्स व केक भी दिए गए। जोन के चेयरपर्सन लायन धीरज मखीजा ने कहा क्लब समय-समय पर ऐसा कार्यक्रम करता रहेगा। इससे निर्धन व असहाय लोगों को मद्द मिलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनोज बत्रा, हिमांशु अरोरा, अभिनव गोयल, गोविन्द अग्रवाल, गोपाल नारंग, राम सरन चावला, युविका चंदानी, कोमल मखीजा, शेफाली बत्रा, मेघा गोयल, राजा धींगरा, वंदेमारम स्कूल के विश्वास व उमा शंकर मौजूद थे।