चंद्रा पैलेस ढालवाला में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का शुभारंभ
ऋषिकेश।
ढालवाला स्थित चंद्रा पैलेस में ओपन योग चैंपियनशिप रविवार से शुरू हो गई है। ऋषिकेश विन्यास स्कूल और अंतरराष्ट्रीय योग एवं ध्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन छात्र-छात्राओं ने योग की शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।
दो दिवसीय ओपन चैंपियनशिप का शुभारंभ भाजपा नेता संजीव चौहान और पूर्व प्रधान रोशन रतूड़ी ने किया। ओपन योग चैंपियनशिप में बालक और बालिका की विभिन्न आयु वर्ग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय, जयराम संस्कृत महाविद्यालय, ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के अलावा देहरादून, दिल्ली और टिहरी से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम अध्यक्ष यशपाल रौतेला ने बताया कि पहले दिन 72 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुकरेती ने किया। मौके पर अशोक रावत, विमलेश जोशी, रचना, अंजना, महेश भट्ट, राजेश रावत, विवेक कलूड़ा, रोहित रावत, मनीष, विकास चमोली आदि उपस्थित रहे।