ऋषिकेश स्थित गुलजार फार्म अभिषेक विहार हाट वाली रोड श्यामपुर निवासी ममता मारवाड़ी पत्नी सुधीर मारवाड़ी का गूगल पे एप्लीकेशन पर अकाउंट बना हुआ है। बीते 20 जून को उनके अकाउंट में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई थी। उसी दिन महिला के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने स्वयं को गूगल पे कस्टमर केयर से होना बताया तथा गूगल पे पर आ रही दिक्कत के बारे में पूछा। साथ ही उनके बैंक की डिटेल मांगी। महिला ने भी अपने एटीएम का नंबर बता दिया।
इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। उक्त पासवर्ड को महिला ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को दे दिया। इसके बाद फोन कट गया और महिला के फोन पर 48,500 रुपए कटने का संदेश आया। खाते से रुपये उड़ने पर महिला के होश उड़ गए। उन्होंने कोतवाली पुलिस से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। मामले की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।