ऋषिकेश।
शहर में फर्जी सिम बेचने के मामले में एसओजी देहरादून को बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी। एसओजी की टीम ने इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह सामंत, एसओजी इंचार्ज अशोक राठौर, दरोगा राजेन्द्र सिंह रावत को लेकर श्यामपुर के सिंह इन्टरप्राइजेज नाथ कॉम्पलेक्स पहुंचे। जहां छापेमारी में उन्हें 213 प्री-एक्टिवेटेड सिम, 336 डि-एक्टिवेटेड सिम, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक टैब, 110 मोहर मय स्टम्प पैड, 510 विभिन्न लोगों के पासपोर्ट फोटो बरामद हुए। 30 केवाईसी फॉर्म जिन पर विभिन्न लोगों की फोटो आईडी लगी थी, 98 केवाईसी फॉर्म भरे हुए जिन पर कई लोगों की फोटो आईडी लगी थी के साथ 451 लोगों की फोटो आईडी पुलिस ने बरामद की। दुकान चलाने वाले गुरप्रकाश निवासी गुरुद्वारा गली श्यामपुर व गुरजिन्दर सिंह निवासी प्रेम विहार कॉलोनी श्यामपुर ने फर्जी तरीके से सिम बेचने का जुर्म स्वीकार कर लिया। इन्होंने पुलिस को बताया कि बाहर के लोगों की आईडी व फोटो के जरिए दूसरे ग्राहकों को सिम 200 रुपए में देते थे। एसएचओ सामंत ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 420 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।