ऋषिकेश की जनता ने नगर कांग्रेस को सौंपे 15 सुझाव

ऋषिकेश।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जनता द्वार तय किए गए मुद्दों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेंगी। इसके लिए ऋषिकेश के विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर लोगों सुझाव मांगे गए। बुधवार को प्राप्त पत्रों में लोगों ने विभन्न पंद्रह मुद्दों का सुझाव दिया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने प्रदेश के राज्य स्तरीय सुझाव संकलन कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में शिविर लगाए गए। जिसमें क्षेत्रीय जनता से चर्चा कर समस्या व विकास के मुद्दों पर सुझाव मांगे गए। विधानसभा ऋषिकेश अंर्तगत रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन, हरिद्वार विशाल होटल, चन्द्रभागा स्थित चन्द्रेश्वर होटल व आवास विकास कॉलोनी वीरभद्र में शिविर लगाए गए थे। बुधवार को सभी शिविरों से प्राप्त सुझाव पत्रो में से 15 सुझावों को नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से सूची बनाली गई। जिन्हें चुनाव घोषणा में शामिल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस को भेजा जाएगा।