बीडीसी सदस्य के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण

ऋषिकेश।
बुधवार को श्यामपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य कोमल सिंह नेगी ने प्रशासन के खिलाफ हरिद्वार-ऋषिकेश मुख्यमार्ग पर धरना शुरू कर दिया। उनके समर्थन में कई ग्रामीणों धरने पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रशासन उपेक्षा कर रहा है। विकास कार्यों में लापरवाही व उदासीनता के चलते कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पारित प्रस्तावों के क्रियान्वयन को लेकर कई बार विभागों के चक्कर काटे गए। ग्रामीण अपनी पांच सूत्रीय मांगों के प्रति मुखर रहे। उन्होंने तीन वर्ष पूर्व स्वीकृत पेयजल टंकी का निर्माण, वार्ड पांच की जीर्ण-शीर्ण सड़क की मरम्मत कराने, श्यामपुर पंचायत का विधिवत सीमांकन कराने, भल्लाफार्म में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान स्वीकृत करने व क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। 103समर्थन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान शाकुम्बरी बिष्ट, सरोप सिंह पुण्डीर, महावीर उपाध्याय, प्रदीप सिंह नेगी, पवन पाण्डेय, हेम पुण्डीर, प्रदीप धस्माना, भगवान सिंह रावत, युवक मंगल दल अध्यक्ष श्यामपुर संदीप राणा, कृष्ण कुमार सिंघल, उम्मेद सिंह, मुकेश बैलवाल, सरोप सिंह पुण्डीर, रवि रावत आदि शामिल थे।